हाईटेंशन लाइन को छू गया डंपर, लगी आग, करंट के झटके से बाहर जा गिरा चालक, अस्पताल में हुई मौत
बनेड़ा ओपी शर्मा । शाहपुरा जिले के लसाडिय़ा गांव के नजदीक सडक़ निर्माण कार्य पर लगा डंपर गिट्टी खाली करने के दौरान हाईटेंशन लाइन को छू गया। इसके चलते डंपर में करंट फै लने के बाद आग लग गई। वहीं चालक झटका लगने से बाहर जा गिरा। चालक की बनेड़ा सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया।
बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बीएचएन को बताया कि कंकोलिया-लसाडिय़ा सडक़ का कार्य चल रहा है। रविवार सुबह सडक़ निर्माण कार्य पर लगा डंपर गिट्टी भरकर लसाडिय़ा के पास पहुंचा। गिट्टी खाली करने के दौरान डंपर उपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन को छू गया। इसके चलते डंपर में करंट फैल गया। मेजा, मांडल निवासी चालक राजनाथ 40 पुत्र लेहरु कालबेलिया करंट के झटके से उछल कर डंपर से बाहर जा गिरा। वहीं डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरत-फुरत में चालक को राहगीरों की मदद से सीएचसी बनेड़ा ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से डंपर में लगी आग पर काबू पाया। इससे पहले ही डंपर पूरी तरह जल गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।