एएसपी की कार ले उड़े चोर, दिनदहाड़े हुई वारदात

एएसपी की कार ले उड़े चोर, दिनदहाड़े हुई वारदात
X

चित्तौडगढ़ बीएचएन। जिले में चोरों के हौंसलें इस कदर बुलंद है कि वे आमजन के साथ-साथ पुलिस अधिकारी का वाहन चुराने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही बेखौफ बदमाशों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उनके आवास के बाहर खड़ी कार चुरा ली। इस वारदात के बाद पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के सिंचाई नगर स्थित आवास के बाहर खड़ी उनकी बलेनो कार शनिवार दोपहर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर साईबर सेल की टीम को बुलाया गया। साईबर सेल द्वारा आनन फानन में घटना स्थल के आसपास और प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जिसमें एक व्यक्ति कार ले जाते दिखाई दिया। साईबर टीम द्वारा तकनीकी सहायता से चोरी गई कार को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि घटना के दूसरे दिन भी कार को कोई सुराग नहीं लगा है।

Next Story