युवक पर चाकू से हमला, भीड़ जुटी तो भाग छूटे हमलावर, केस दर्ज
X
भीलवाड़ा बीएचएन। लीलैंड चौराहे पर खड़े युवक पर दो भाइयों ने हाथापाई कर चाकू से हमला कर दिया। पीडि़त के शोर मचाने पर जुटी भीड़ को देखकर दोनों हमलावर भाग छूटे। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, आजाद नगर ए सेक्टर निवासी राहुल 27 पुत्र विजयकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी कि वह लीलैंड चौराहे पर चने-मुंगफली की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान मोहित सिंह व आयूष सिंह वहां आये और गाली-गलौच करने लगे। राहुल ने उन्हें टोका तो दोनों भाइयों ने हाथापाई की। आयुष सिंह ने राहुल के हाथ पकड़े और मोहित सिंह ने सिर पर चाकू से वार कर दिया। राहुल चिल्लाया तो भीड़ जुट गई। भीड़ को देखकर दोनों आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग छूटे। पुलिस ने राहुल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story