अच्छा काम करने वालों को मिलेगा सम्मान, छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित-पुलिस अधीक्षक
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही अगर किसी पुलिसकर्मी ने अपराधियों से मिलीभगत कर पुलिस की छवि धूमिल की तो उन्हें दंडित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
यह निर्देश गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिले में मारपीट, लूट व फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाये, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर अपराधों के मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। पुलिस अधीक्षक ने संपत्ति संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने व ऐसी वारदातों में लिप्त बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए बदमाशों के आवागमन के संभावित मार्गों पर आकस्मिक व निरंतर नाकाबंदी व गश्त की जाये। बिना नंबरी वाहनों व काले शीशे लगे वाहनों को जब्त किया जाये। राजन ने हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपराधियों को चिन्हित कर दबिश देने और थाना क्षेत्र में रहने वाले ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध दो या दो से अधिक प्रकरण दर्ज हो या शरीर व सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व चालान शुदा हो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होने लंबित प्रकरणों के निस्तारण के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में एएसपी विमल सिंह नेहरा, एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, डीएसपी सिटी अशोक जोशी, डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नौई सहित शहर व जिले के सभी थाना अधिकारी मौजूद रहे।