पेपर रिम से लदा ट्रक भभका, आधा दर्जन दमकलों ने पाया आग पर काबू

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर धूलखेड़ा ब्रिज पर पेपर रिम से लदा ट्रक आग की भेंट चढ़ गया। आग से लाखों रुपये का पेपर और ट्रक जल गया। आग पर करीब आधा दर्जन दमकलों की मदद से काबू पाया।

दमकलसूत्रों के अनुसार, सूरत से पेपर रिम का लदान कर जयपुर के लिए रवाना हुआ। यह ट्रक धूलखेड़ा ओवरब्रिज पर पहुंचा था कि अचानक आग लग गई। चालक-खलासी ने ट्रक खड़ा कर आग की सूचना दमकल विभाग को दी। एक के बाद एक करीब आधा दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से पेपर रिम व ट्रक जल गया। आग के कारण सामने नहीं आये हैं।

Next Story