सफर के दौरान ट्रेन कोच में जलाई सिगरेट, उपजा विवाद, स्टेशन पर युवक को पीटा

सफर के दौरान ट्रेन कोच में जलाई सिगरेट, उपजा विवाद, स्टेशन पर युवक को पीटा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चलती ट्रेन के कोच में सिगरेट जलाने को लेकर उपजे विवाद के भी कुछ लोगों ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक युवक को पीट दिया। हमले के बाद आरोपित फरार हो गये। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जीआरपी चौकी प्रभारी रतनलाल ने बीएचएन को बताया कि साप्ताहिक मैसूर एक्सप्रेस से फिरोजाबाद निवासी कंवरपाल पुत्र हरीप्रसाद यादव व इसके साथ यूपी, बिहार के दो और युवक थे। तीनों मजदूरी के लिए भीलवाड़ा आ रहे थे। इन युवकों ने सफर के दौरान ट्रेन कोच में सिगरेट जलाई। इसे लेकर कोच में ही सफर कर रहे कुछ लोगों से इनका विवाद हो गया। ट्रेन के भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचने पर यह विवाद मारपीट में बदल गया। कंवरपाल के साथ स्टेशन पर दस से पन्द्रह लोगों ने मारपीट कर दी। इससे उसे चोटें आई। उधर, मारपीट करने वाले लोग घटना के बाद निकल गये। कंवर पाल ने झगड़े की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी स्टॉफ मौके पर पहुंचा और घायल कंवर पाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि कंवरपाल के हौंठ पर चोट आई है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों की पहचान करने के लिए स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जायेगी। फिल्हाल पीडि़त की ओर से कोई रिपोर्ट जीआरपी को नहीं मिली है।

Next Story