कोचिंग गई छात्रा नहीं लौटी, अपहरण का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
X
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना इलाके की एक निजी कॉलोनी में रहने वाली छात्रा लापता हो गई। वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी, एक कॉलोनी में रहने वाली 37 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी नाबालिग है। वह सुबह 9 बजे घर से कम्प्युटर कोचिंग जाती है और 11 बजे लौट आती है। उसकी बेटी रोजाना की तरह सुबह कौचिंग गई, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। उसका फोन भी बंद आ रहा है। छात्रा का रंग गोरा और कद 5 फीट है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया या उसे कोई बहला फुसला कर ले जा सकता है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story