टोल प्लाजा मैनेजर व चालक पर जानलेवा हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर हाइवे स्थित मुजरास टोल प्लाजा के मैनेजर व चालक पर हमले की वारदात का कारोई पुलिस ने खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कैलाश, प्रहलाद व कमलेश शामिल हैं।
कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि 7 जून को टोल प्लाजा मैनेजर आनंदकुमार ने रिपोर्ट दी कि वे, अपने चालक के साथ ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था। टोल से निकलते ही कुछ दूरी पर उनकी बोलेरो को ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे लगाकर रुकवा लिया। इसी दौरान झाडिय़ों से आठ-दस लोग निकलकर आये, जो नकाबपोश थे। इनके हाथों में लोहे के सरिये व तलवार थी। इन लोगों ने परिवादी पर हमला कर चालक से मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन और डीएसपी रितेश कुमार के सुपरविजन व थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने वारदात का खुलासा करते हुये मुजरास निवासी कैलाश 23 पुत्र सोहनलाल गुर्जर व कमलेश 20 पुत्र रामलाल गुर्जर और रायड़ा, कारोई निवासी प्रहलाद 22 पुत्र श्यामलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई ओमप्रकाश मीणा, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विक्रम, मोहनलाल, राजपाल शामिल थे।