राह चलती युवती को बाइक सवार शराबियों ने मुक्का मारा, चार दांत टूटे, दहशत

राह चलती युवती को बाइक सवार शराबियों ने मुक्का मारा, चार दांत टूटे, दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में महिला अपराध थम नहीं रहे हैं। नाबालिग लड़कियों से लेकर उम्र दराज महिलायें इन अपराधों का शिकार हो रही है। पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने और अंकुश लगाने के बजाय उनको दबाने का प्रयास करती रहती है। महिला अत्याचार की ऐसी ही एक और घटना करेड़ा कस्बे से सामने आई है, जहां राह चलती युवती के मुंह पर बाइक सवार शराबियों ने मुक्का मार दिया। इस घटना में युवती के चार दांत टूट गये। इस घटना के बाद कस्बे की महिलायें व युवतियां दहशत में हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, करेड़ा निवासी लेहरु लाल पुत्र प्यारचंद रैगर की बेटी सुमन बीज गोदाम से छतरी चौराहे की ओर जा रही थी। रात करीब आठ बजे पीछे से तेजू गुर्जर निवासी रेह व उसके दो साथी, जो शराब के नशे में थे, तेजगति से बाइक लेकर आये और राह चलती सुमन के मुंह पर मुक्का मार दिया। इससे सुमन की बत्तीसी हिल गई। चार दांत भी टूट गये। मुहं से खून आने लगे। उसके हाथ-पैरों पर भी चोटें आई। पुलिस ने लेहरु की रिपोर्ट पर मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डीएसपी आसींद हेमंत कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

Tags

Next Story