बिजली गुल थी, चौक में सो रहा था परिवार, चोर जंगला तोडक़र घर से ले गये जेवरात

बिजली गुल थी, चौक में सो रहा था परिवार, चोर जंगला तोडक़र घर से ले गये जेवरात
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भीलों की जलेरी गांव के एक मकान का जंगला तोडक़र चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गये। चोरी के दौरान परिवार घर के बाहर चौक में सो रहा था।

बिजौलियां पुलिस ने बताया कि भ्ीलों की जलेरी निवासी राूज पुत्र शंकरनाथ योगी का परिवार बीती रात बिजली गुल रहने से घर के चौक में सो रहा था। देर रात चोरों ने राजू के मकान के पीछे का जंगला तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश कर एलईडी, चांदी व सोने के जेवरात के साथ ही कुछ राशि भी चुरा ले गये। चोरी का पता सुबह चला तो राजू ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags

Next Story