बाइकर्स झपट ले गये स्टूडेंट का मोबाइल

X
By - bhilwara halchal |20 Jun 2024 8:07 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके से बाइक सवार दो बदमाश एक स्टूडेंट का मोबाइल झपटकर फरार हो गये। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने बताया कि बागौर थाना सर्किल निवासी रामदयाल जाट अभी शहर में डांगी फैक्ट्री के पीछे रहकर पढ़ाई कर रहा है। रामदयाल, सडक़ पर मोबाइल पर बातचीत करते हुये जा रहा था, तभी बाइक से आये दो बदमाश, उसका मोबाइल झपट कर भाग निकले। रामदयाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दजर्् कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
