पिकअप-बाइक में टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना इलाके में गुरुवार देर शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आसींद से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
सहायक उप निरीक्षक श्रवण लाल ने बताया कि थाना सर्किल में प्रतापपुरा और सोपुरा के बीच गुरुवार देर शाम एक बाइक को टक्कर मारकर पिकअप फरार हो गई। बाइक पर सवार जैतगढ़, बदनौर निवासी पुखराज 28 पुत्र खुमाण भील की मौत हो गई, जबकि जैतगढ़ के ही अजय 16 पुत्र मदन भील व मोहन 17 पुत्र सांवर भील घायल हो गये। घायलों को आसींद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जबकि पुखराज का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, एएसआई श्रवण लाल व मुरलीधर मौके पर व बाद में अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।