छात्रावास अधीक्षक से मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोपित गिरफ्तार

छात्रावास अधीक्षक से मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह पालडी में जबरन प्रवेश कर छात्रावास अधीक्षक के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एक आरोपित को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना पुलिस के अनुसार, राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह पालडी में एक विधि से संघर्षरत किशोर निरूद्ध है। 13 जून 2024 की शाम लगभग 7.30 बजे उक्त निरुद्ध किशोर को छुड़ाने के उद्देश्य से उसका भाई साथी के साथ संप्रेक्षण गृह परिसर में आया। पूर्व में भी आरोपित ने गृह अधीक्षक को कार्यालय में उपस्थित होकर देख लेने की धमकी दी थी। निरुद्ध किशोर का भाई संप्रेषण गृह में गार्डों से गाली-गलौच कर चैनल गेट तक गया । गेट पर लात मारे। चैनल गेट को तोडने के प्रयास की आवाज सुन छात्रावास अधीक्षक वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा आरोपितों को चैनल गेट से बाहर निकालने का प्रयास किया तो दोनों आरोपितों ने विरेंद्र सिंह के साथ धक्का-मुक्की की। निरुद्ध के भाई ने अपने साथी कालू को बंदूक निकालने के लिए कहते हुये सिंह को धमकाया। इन आरोपितों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया । इस घटना को लेकर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले की जांच थाना प्रभारी उगमाराम ने की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित आरके कॉलोनी निवासी रघुवीर उर्फ कालु 22 पुत्र किशोर चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान रोहिताश्व, जयप्रकाश शर्मा, आदि शामिल थे।

Tags

Next Story