युवक के अपहरण मारपीट मामले में नामजद तीन आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार
भीलवाड़ा । जिले के सुराज गांव में घर के बाहर बैठे युवक को अगवा कर बंधक बनाकर मारपीट करने व संडासी से हाथ के नाखून तोडक़र जबरन पेसाब पिलाने के मामले में नामजद तीन आरोपितों को पुलिस ने फिल्हाल शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आसींद पुलिस के अनुसार, सुराज निवासी अशोक 20 पुत्र रतनलाल खटीक ने 13 नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी कि 20 जून की रात साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच वह घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी सामने से एक कार आई, जो घर के बाहर रुकी। वह, कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कार से आरोपित किशोर सिंह व उसके साथी ने उसका मुंह दबा दिया और कार में डालकर अगवा कर लिया। कार में जसवंत सिंह व उसके साथी परिवादी अशोक के उपर बैठ गये और गाली-गलौच करते हुये 5 आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। रात 1 बजे तक उसे इधर-उधर घुमाते रहे । इसके बाद परिवादी अशोक को ये लोग, किशोर सिंह के घर के बेसमेेंट में ले गये और बंधक बनाकर लाठी-डंडों और सरियों से बेरहमी से मारपीट की। जसवंत सिंह ने अशोक का मुंह दबा कर उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की। इसके बाद जसवंत सिंह ने संडासी से अशोक के हाथों के नाखून तोड़ दिए । पीडि़त की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया, जिसकी जांच डीएसपी आसींद कर रहे हैं। इस बीच, मामले में नामजद 13 में से तीन आरोपितों त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह व जीवण सिंह को आसींद पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच अभी जारी है। जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर मुकदमें में इनकी गिरफ्तारी की जायेगी।