गड्ढे में डूबने से बालक व हादसे में बाइक सवार और अचानक तबीयत बिगडऩे से प्रौढ़ की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर इलाके में 11 साल के बालक की गड्ढे में डूबने से, जबकि शाहपुरा क्षेत्र में घटित सडक़ हादसे में बाइक सवार और शहरी क्षेत्र में अचानक तबीयत बिगडऩे से प्रौढ़ की मौत हो गई।

बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जूनी भादसी निवासी विजेंद्रसिंह रावत का 11 साल का बेटा पुष्पेंद्र सिंह बकरियां चराने गया था, जहां वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया। वहां मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों व बालक के परिजनों को दी, जो मौके पर पहुंचे और पुष्पेंद्र को बाहर निकाला, जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

इसी तरह शाहपुरा थाना इलाके में अमरपुरा-भगवानपुरा रोड़ पर ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में भगवानपुरा निवासी दुर्गालाल बंजारा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा, शुक्रवार सुबह हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के बेटे भैंरू बंजारा ने पुलिस को दी। उधर, एक अन्य घटना प्रताप नगर थाना इलाके से सामने आई है। एमजीएच चौकी सूत्रों ने बताया कि पुलिस लाइन के पास रहने वाले देबीलाल 54 पुत्र नानूराम साहू की घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। देबीलाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

Next Story