यूजीसी-नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी
X
नई दिल्ली। परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में एनटीए के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इस बीच एनटीए ने शुक्रवार रात को यूजीसी-नेट परीक्षा का शेड्यूल जारीकर दिया। एनटीए के अनुसार 21 अगस्त से 4 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन होगा। बता दें कि यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया था।
ये परीक्षा पहले 18 जून को हुई थी, लेकिन परीक्षा में कथित गड़बड़ी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय इसको रद्द करने का फैसला किया। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि परीक्षा के पेपर को डार्कनेट पर लीक किया गया था। यह टेलीग्राम पर भी वायरल हो गया था। इस बार परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया है। अब इसको ऑनलाइन मोड में ही लिया जाएगा। यह एक ही दिन में आयोजित होगी।
Next Story