सोने-चांदी से बना अंबानी परिवार के लाडले का वेडिंग कार्ड

सोने-चांदी से बना अंबानी परिवार के लाडले का वेडिंग कार्ड
X

जून का महीना खत्म होने वाला है। जूलाई में अंबानी खानदान में शहनाई बजने वाली हैं। देश के सबसे रईस परिवार में शादी हो और सूर्खियां न बने ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता। इस वक्त हर जगह बस अंबानी, आंबानी और अंबानी के ही चर्चे सुनाई दे रहे हैं। भई बात ही ऐसी है। अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले ही प्री-वेडिग के ग्रैंड फंक्शन चर्चा में छाए रहे थे और अब जल्द ही राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी शादी के पवित्र बंधन में भी बंध जाएगें। अंबानी की तो बात ही अलग है। पहले जामनगर फिर क्रूज पर अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश के बाद अब वेडिंग कार्ड ने धमाल मचा दिया है।

Next Story