लव मैरिज करने वाली दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, भीलवाड़ा के युवक को महाराष्ट्र में मिली थी महिला

लव मैरिज करने वाली दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, भीलवाड़ा के युवक को महाराष्ट्र में मिली थी महिला
X

भीलवाड़ा बीएचएन। थरौदा का गुलाबपुरा के एक युवक से लव मैरिज करने वाली महिला ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का कहना है कि महिला महाराष्ट्र के एक होटल में काम करती थी, जहां दोनों ने पहचान होने के बाद लव मैरिज की थी। दोनों 16 साल से भीलवाड़ा में रह रहे थे।

पुर थाने के दीवान कानाराम ने बीएचएन को बताया कि रविवार को टेलीफोन से सूचना मिली कि मंगलपुरा में रामदयाल जाट की पत्नी रेखा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां कैलाश खटीक के मकान में किराये से रह रहे रामदयाल जाट के कमरे में महिला का शव फार्श पर पड़ा था। रामदयाल पुत्र जीवराज जाट, शंभुगढ़ थाने के थरौदा का गुलाबपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर मिले रामदयाल जाट से पूछताछ की तो उसने मृत महिला को अपनी पत्नी रेखा बताया। रामदयाल से रेखा के पीहर वालों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वर्ष 2006 में रेखा महाराष्ट्र के एक होटल पर काम करती थी, जहां उनकी जान-पहचान हो गई। इसके बाद उन्होंने लव मैरिज की। दोनों भीलवाड़ा आ गये। करीब 16 साल से बीलिया और मंगलपुरा में किराए से रह रहे है। जाट ने पुलिस को बताया कि रेखा ने आज दिन तक उसके घरवालों और उसके गांव का नाम नहीं बताया । उसके16 साल का बेटा कृष्णा और 15 साल की बेटी हेमा है। ये दोनों 9वी में पढ़ते है । इन बच्चों को भी ननिहाल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बच्चों को भी उनकी मां ने कभी पीहर के बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस ने रेखा का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। देर शाम होने से शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका। दीवान कानाराम ने बताया कि रेखा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं।

Next Story