बकरियां चराने गया किशोर नाडी में डूबा, एक घंटे की तलाश के बाद मिली लाश

बकरियां चराने गया किशोर नाडी में डूबा, एक घंटे की तलाश के बाद मिली लाश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ब्यावर जिले के परा गांव का एक किशोर नाडी में डूब गया। हादसे के चलते ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से नाडी में किशोर की तलाश शुरु की। करीब एक घंटे बाद किशोर का शव मिला, जिसे नाडी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया।

बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बीएचएन को बताया कि परा निवासी पन्नालाल गुर्जर का 16 साल का बेटा कैलाश मंगलवार को बकरियां चराने गांव के बाहर नाडी की ओर गया। जहां कैलाश नाडी में गिर पड़ा और डूब गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिलने पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग नाडी पर जुट गये। पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से नाडी में डूबे कैलाश की तलाश शुरु की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कैलाश को ग्रामीणों ने ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे ही शव को बाहर निकाला गया, वहां मौजूद परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। वहीं अन्य ग्रामीणों में भी शोक छा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया।

Next Story