नीमच से किशोर का अपहरण, पुलिस ने करवाया मुक्त, भीलवाड़ा के दो युवक गिरफ्तार, एक फरार
भीलवाड़ा/ नीमच । मध्यप्रदेश के नीमच से गुरुवार दोपहर एक किशोर का वैन से आये लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने अथक प्रयास कर अगवा किशोर को भीलवाड़ा जिले के चांदगढ़ से मुक्त करवाते हुये दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के बालागंज गांव में गुरुवार दोपहर 12 बजे घर से निकले एक 14 वर्षीय बच्चे किडनप कर लिया गया। बच्चा किराने का सामान लेने जा रहा था, तभी रास्ते में मारुति वैन सवार लुटेरे इस किशोर को किडनैप कर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने वैन का पीछा किया और पुलिस को जानकारी दी. हालांकि वैन सवार जिले की सीमा से बाहर जाने में सफल हो गये, इस दौरान उन्होंने नयागांव टोल बैरियर भी तोड़ दिया। पुलिस और ग्रामीण लुटेरों का पीछा करते रहे। पुलिस की टीम अपहरणकर्ताओं व किशोर की तलाश करती हुई भीलवाड़ा जिले तक पहुंच गई। पुलिस ने अथक प्रयास कर भीलवाडा के बडलियास क्षेत्र के चांदगढ़ से अपहरणकर्ता गोविन्द पुत्र मोडु ओढ निवासी चाँदगढ व नारायण 22 पुत्र मोडु ओढ निवासी चॉदगढ़ के चंगुल से अपर्हृत बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर अपहरण में प्रयुक्त मारूती वेन को भी जप्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल चांदगढ़ निवासी मुकेश पुत्र छोगालाल गायरी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।