आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, बिजली के उपकरण जले

आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, बिजली के उपकरण जले
X



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

हाल ही के दिनों में कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोगों के बिजली के उपकरण जल गए ।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, यह घटना बुधवार को लगभग देर शाम को हुई, जब आसमान में काले बादल छा गए और तेज़ हवाओं और भारी बारिश के साथ बिजली गिरी। बिजली तेज़ आवाज़ के साथ घर पर गिरी, बिजली ने व्यापक विनाश किया।

कस्बे की घाटी पर किला रोड पर रहने वाले गोपाल सिंह तवर ने बताया कि, घटना के समय घर के अंदर थे, तेज आवाज के साथ उनके घर की छत पर बिजली गिरी जिससे वहां पर पोल का पिलर टूट कर छत पर गिर गया और छत क्षतिग्रस्त हो गई, दीवार में छेद हो गया तथा उनके घर में लगा इनवर्टर खराब हो गया और उसकी बैटरी भी ब्लास्ट हो गई । गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई ।

इसी प्रकार घाटी पर ही रहने वाले दीपक कुमार पाटोदिया ने बताया कि तेज बिजली गिरने से उनके घर का इनवर्टर भी खराब हो गया और भी कई लोगों के बिजली के उपकरण खराब हो गए ।

Next Story