रिश्वत लेते महिला इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वत लेते महिला इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार
X

रायपुर छ. ग.

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दहेज का प्रकरण दर्ज करने की एवज में महिला से रिश्वत मांगने वाली रायपुर के महिला थाना प्रभारी वेदवती दरीयो को २०००० रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई।

रायपुर के लोधीपारा निवासी महिला का विवाह गरियाबंद निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर उसने रायपुर के महिला थाना में ४ महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी। जहां दोनों के बीच समझौता करने के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। लेकिन, समझौता नहीं होने पर महिला ने दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध करने काउंसलर से संपर्क किया।

उसने महिला थाना प्रभारी के पास शिकायत दर्ज करने उसे भेजा। लेकिन शिकायत दर्ज करने के नाम पर महिला थाना प्रभारी उसे लगातार चक्कर लगवाती रही। साथ ही एफआईआर दर्ज करने के लिए ५०००० रुपए की रिश्वत मांगी। ३५००० रुपए रुपए में सौदा तय होने के बाद वह महिला ने इसकी शिकायत एसीबी दफ्तर में कराई। जहां प्रकरण की जांच करने के बाद उक्त महिला को २०००० रुपए लेकर भेजा। महिला थाना प्रभारी ने रिश्वत की रकम लेने के बाद बकाया राशि बाद में लेकर आने को कहा। ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई। महिला से पैसे लेने के बाद महिला इंस्पेक्टर के हाथ पर कैमिकल लगाया गया। जिसके बाद महिला थाना प्रभारी दरियो के हाथ में कलर आ गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम थाना प्रभारी वेदवती दरियो का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

Next Story