युवक ने फांसी लगाकर दी जान, शादी के बाद से नहीं आ रही थी पत्नी, कल ही फोन से की थी बात

भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ़ थाना इलाके में एक युवक ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि युवक की पत्नी शादी के बाद से ससुराल नहीं आ रही थी। युवक ने कल ही फोन से उससे बात की थी। हालांकि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं।

शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि रूपपुरा, बरसनी निवासी अनिल 20 पुत्र बंशीलाल नायक ने रविवार को मकान के कमरे में रस्सी का फंदा गले में डाला और कड़े से लटक गया। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे अनिल को फंदे से उतार कर आसींद अस्पताल ले गये। सूचना पर शंभुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि अनिल की शादी एक-डेढ़ साल पहले हो चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी शादी के बाद से अनिल के घर नहीं आ रही थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनिल ने कल ही फोन से अपनी पत्नी से बात की थी। इसके बाद वह खेत पर चला गया। शाम को घर आया और सो गया था। अनिल ने किन कारणों के चलते जान दी, इसका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मृतक के बड़े पिता सांवरलाल नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story