शिक्षिका के बाद अब शिक्षक के सूने घर को बनाया चोरों ने निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ

शिक्षिका के बाद अब शिक्षक के सूने घर को बनाया चोरों ने निशाना, लाखों के माल पर किया हाथ साफ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के केआरपुरम कॉलोनी में एक शिक्षिका के मकान के बाद चोरों ने अब मांडलगढ़ में एक शिक्षक के घर को निशाना बनाकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये का माल पार कर लिया। बता दें कि मांडलगढ़ में बीते तीन दिनों में यह दूसरी बढ़ी वारदात है। इसे लेकर कस्बा बाशिंदों में दहशत पैदा हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ निवासी शिक्षक विनोदकुमार कोली सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने भीलवाड़ा गये थे। इसके बाद उनका मकान सूना था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस सूने घर को निशाना बनाकर ताले तोड़ दिये और घर में प्रवेश कर सार-संभाल करते हुये कीमती माल पर हाथ साफ कर लिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने शिक्षक के घर से एक लाख रुपये की नकदी, 15 तोला सोने के जेवरात और दो से तीन किलो चांदी के जेवर चुरा लिये। चोरी का पता चलने पर शिक्षक ने सार-संभाल करने के बाद मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी। उधर, पुलिस का कहना है कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। बता दें कि मांडलगढ़ कस्बे में बीते तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले कस्बे में ही एक अन्य मकान से चोर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ले गये थे। इसी तरह एक अन्य वारदात प्रताप नगर थाना क्षेत्र की केआरपुरम कॉलोनी में शिक्षिका गायत्री दाधीच के सूने मकान से चोर बीस लाख रुपये का माल समेट ले गये।

Next Story