बड़लियास थाना प्रभारी व पुलिस जाब्ते ने होटल संचालक व भाई से की मारपीट, कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बड़लियास थाना प्रभारी व पुलिस जाब्ते ने होटल संचालक व भाई से की मारपीट, कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। बड़लियास थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक के भाई के साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाव में आये होटल संचालक से भी मारपीट की। यह आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम नायबतहसीलदार को ज्ञापन दिया।

पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत के नेतृत्व में ग्रामीण रावला चौक के बाहर एकत्रित हुये जो नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड, चमन चौराया, मुख्य चौराहे, सब्जी मंडी होकर उप तहसील कार्यालय पर पहुंचे, जहां नायब तहसीलदार मदनलाल शर्मा को जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। बड़लियास निवासी शंभू लाल कीर ने ज्ञापन में बताया कि थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत व अन्य पुलिस कर्मी सोमवार रात्रि को बेड़च नदी किनारे उसकी होटल पर आये, जहां उसका भाई रतनलाल सो रहा था। थाना व पुलिसकर्मियों ने रतनलाल के साथ मारपीट की। वह, बीच-बचाव करने गया तो उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट में रतन लाल लहूलुहान होकर घायल हो गया। उसे अन्य लोगों की मदद से चिकित्सालय लेकर गया, जहां से भीलवाड़ा रेफर किया । ज्ञापन के दौरान सरपंच प्रकाश रेगर, सोहेल पाराशर, राजेंद्र पहाडिय़ा, किशन गाडऱी, शंकर लाल, राधेश्याम, हरि रेबारी, सुरेश कीर, भंवर कीर, जगदीश चंद्र, दिनेश कुमार, बालू गाडऱी, कैलाश चंद्र रेगर, गोपाललाल, कालू कीर, शिवलाल आदि मौजूद रहे। ।

मारपीट के आरोप निराधार

उधर, थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत का कहना है कि मारपीट के आरोप निराधार हैं, सोमवार रात्रि को दौराने गश्त बेड़च नदी किनारे पहुंचे, जहां होटल पर बैठे कुछ लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर होटल से भाग गए ।

Next Story