मोहर्रम के दौरान ड्रोन व सीसी टीवी कैमरों से रखी जायेगी निगरानी, हथियारों पर रहेगी पाबंदी, पुलिस अधीक्षक ने ली लाइसेंसधारकों की बैठक

मोहर्रम के दौरान ड्रोन व सीसी टीवी कैमरों से रखी जायेगी निगरानी, हथियारों पर रहेगी पाबंदी, पुलिस अधीक्षक ने ली लाइसेंसधारकों की बैठक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आगामी मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्ण आयोजन करने के लिए मोहर्रम लाईसेंस धारकों के साथ पुलिस ने बैठक आयोजित की। बैठक में लाईसेंस में वर्णित प्रावधानों एवं जुलूस के मार्ग को लेकर चर्चा की गई। साथ ही मोहर्रम के दौरान ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखने का भी निर्णय लिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जिला मुख्यालय पर आगामी मोहर्रम को लेकर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में मोहर्रम व अखाडा के लाईसेंस धारको को लाईसेंस में दिये हुऐ निर्धारित रूट व समयानुसार चलने ,अखाडो के साथ आग के गोले नही चलाने, किसी भी प्रकार के हथियार, लोहे के सरिया, पाईप, वैसबॉल के डण्डे आदि साथ नही रखने , मोहर्रम के रूट के अनुसार मोहर्रम की लम्बाई, चौडाई व उंचाई रखने के लिए पाबन्द किया गया। बैठक में लाईसेंस धारकों ने प्रत्येक मोहर्रम के साथ 10-10 कार्यकर्ता रखने पर सहमति दी। पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने सभी मोहर्रम लाईसेंस धारको की समस्या सुनकर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को अवगत कराकर समस्याओं का निराकरण समय पूर्व करने के निर्देश दिये। ताजियें के लाईसेंस की शर्तों के उल्लघंन पर लाईसेंस निरस्थीकरण विधिक कार्यवाही करने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया। बैठक में एएसपी विमल सिंह, डीएसपी सिटी अशोक जोशी, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई, डीएसपी मांडल मेघा गोयल, कोतवाली, प्रतापनगर, सुभाषनगर व पुर थाना प्रभारी के साथ ही मोहर्रम अखाड़ा लाइसेंस धारकों व करबला कमेटी के साथ बैठक में भाग लिया।

Next Story