बजरी के मामलों में राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत पायलट
* सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर कसा तंज
टोंक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बजरी के मामलों में राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत बताते हुए कहा है कि अगर कहीं कोई गैरकानूनी काम हो रहा है तो सरकार और प्रशासन को उसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
श्री पायलट मंगलवार को टोंक में मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर कहीं गलत काम हो रहा है इस पर सख्ती से नहीं निपटा गया तो ऐसी घटनाओं से लोगों का मनोबल टूटता है और गलत काम करने वाले लोगों में साहस बढ़ेगा । उन्होंने बजरी का ट्रैक्टर चढ़ाकर पुलिसकर्मी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पूरी पुलिस फोर्स का मनोबल टूटेगा।
श्री पायलट ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि सारी बातें छोड़कर अगर गैरकानूनी गतिविधिया कहीं हो रही है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा " हम लोग सदन के अंदर और बाहर मांग रखेंगे कि अवैध कोई भी कार्रवाई हो, कोई कितना ही बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति हो उसके कहने पर अगर सरकार आंख मूंद लेगी और यह गैर कानूनी कार्रवाई होती रहेगी तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
उन्होंने कश्मीर के कठुआ में सेना पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर कहा कि इस प्रकार की आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि जम्मू और कश्मीर में सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने है। सरकार सदन में दावा करती है, सब कुछ ठीक हो गया स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सीमा पार से हमारे नौजवानों को शहीद किया जा रहा है। उन पर घात लगा कर हमला हो रहा है जानें जा रही है तो कहीं ना कहीं सरकार को जवाब देना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा " हम सैनिकों की शहादत को नमन करते है । सरकार को भी इस पर कुछ करना पड़ेगा ,सरकार दावा कर रही है की हमने सब कुछ स्थिर कर दिया है , यह बहुत गंभीर मुद्दा है हम चाहेंगे सरकार इस पर अपना स्पष्टीकरण दे और सख्ती से कार्रवाई भी करे।"
कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भजनलाल पर निशाना साधते हुए कहा 6 महीने में ही सरकार के मंत्री इस्तीफा देने लगे हैं। सरकार में आपसी खिंचाव है। राज्य में विकास का काम ठप पड़ा है। बजरी माफियाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि सरकार बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अगर नहीं करेगी तो पुलिस का मनोबल भी टूटेगा।