बागोर में छड़ी और मोहर्रम के रास्ते को लेकर विवाद डिप्टी ने समझाइस कर शांत कराया माहोल

बागोर में छड़ी और मोहर्रम के रास्ते को लेकर विवाद डिप्टी ने समझाइस कर शांत कराया माहोल
X


बागोर( शुभम शर्मा)मोहर्रम के नीकलने के रास्ते को लेकर रविवार को विवाद उत्तपन्न हो गया थानाअधिकारी व डिप्टी ने दोनों पक्षो को बिठा मामले को शान्त कराया।रविवार को माण्डल तहसीलदार विपिन कुमार शर्मा थानाधीकारी महेन्द्र मीणा और पुलिस बल जाब्ते सहित मोहर्रम के रूट का निरक्षण कर रहे थे रास्ते में कुछ जगह नीचे लटक रही जंडीयो को हटवा रहे थे



आचार्य मोहल्ले में स्तिथ शिव मन्दिर के पास बंधी झण्डीया नीचे होने से हटाने की कहने पर वहा मौजूद कुछ युवाओं ने विरोध करते हुए कहा कि इस रास्ते से मोहर्रम नही निकलता है यहां से झंडीया नही हटेगी। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण शिव मंदिर पर एकत्रित हो गए और इस रास्ते से मोहर्रम नीकलने का विरोध करने लगे। सूचना मिलने पर माण्डल डिप्टी मेघा गोयल थाने पर पहुँची दोनों पक्षो से लोगो को बैठा वार्ता की व मोहर्रम निकालने का लाइसेंस देखा,दोनों पक्षो में आपसी सहमति से मामला शांत करवाया। और लोगो से क़स्बे में शांति बनाए रखने की अपील की । डिप्टी मेघा गोयल ने कहा कि मोहर्रम के रास्ते को लेकर कुछ ग़लतफ़हमी थी जिसे दोनों पक्ष को बिठाकर दूर कर दिया ।

Next Story