खेरवाड़ामें कार पानी में डूबी, दो युवकों की मौत

X
By - भीलवाड़ा हलचल |15 July 2024 5:44 PM IST
उदयपुर राजस्थान में उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के जलपका गांव में नालाफला पुलिया पर एक कार अनियंत्रित होकर पानी में डूब गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दोस्तों की कारें आपस में टकरा गई। पीछे चल रही दोस्तों की ही जीप से इतनी जोर की टक्कर लगी कि आगे वाली कार बेकाबू होकर पुल से 15 फीट नीचे सागवाड़ा की नदी में गिर गई। हादसे में 2 दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 दो मृतकों की पहचान खेरवाड़ा में गोविंद कालोनी के रहने वाले तिलकेश मीणा (25) एवं चिराग मेघवाल (24) के रूप में हुई है।
Next Story
