हाइवे पर दौड़ते कंटेनर में लगी आग देखकर घबराया चालक, हड़बड़ाहट में पल्टा कंटेनर, लाखों का कपड़ा खाक

हाइवे पर दौड़ते कंटेनर में लगी आग देखकर घबराया चालक, हड़बड़ाहट में पल्टा कंटेनर, लाखों का कपड़ा खाक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर दौड़ते कंटेनर में सनोदिया के पास अचानक आग लग गई। साइड ग्लास में जब चालक को आग की लपटें दिखाई दी तो वह अपने साथी चालक सहित नीचे कूद गया। इसके बाद कंटेनर बेकाबू होकर हाइवे पर पलट गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे कंटेनर व उसमें लदी कपड़े की गांठें जलकर राख हो गई। आग पर तीन दमकलों की मदद से आठ घंटे बाद काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है। आग के कारण सामने नहीं आये हैं।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बीएचएन को बताया कि कंटेनर उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बेलीपूर निवासी संजीव पुत्र अरविंद यादव और आजमगढ़ जिला निवासी हीरा पुत्र मुख्तार यादव कंटेनर में एक्सपोर्ट क्वालिटी का कपड़ा लेकर गुडग़ांव से मुंबई जा रहा था। सनोदिया के निकट सुबह साढ़े सात बजे इस कंटेनर में अचानक आग लग गई। चालक को साइड ग्लास में कंटेनर में आग की लपटें उठती दिखाई दी। चालक को लगा कि डीजल टैंक में आग लगी तो वह घबरा गया। इसे लेकर चालक अपने साथी सहित कूद गया। इसके बाद कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हाइवे पर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। आग के चलते वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे वहां जाम भी लगा। बाद में संगम, सुदिवा और मयूर मिल से तीन दमकलें मौके पर पहुंची। ये दमकलें दिनभर चक्कर लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। शाम करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से कंटेनर में भरी कपड़े की गांठों सहित कंटेनर जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

Next Story