छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारण नहीं आये सामने

X
By - bhilwara halchal |21 July 2024 5:53 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। ब्यावर जिले के बदनौर थाना इलाके में एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बीएचएन को बताया कि बाण की काकर निवासी किशन रावत, रविवार सुबह पत्नी सहित कार्यवश भीम गया था। घर पर उसकी 17 साल की बेटी उषा अकेली थी। दंपती जब भीम से घर लौटा तो उसे बेटी उषा कमरे में चुन्नी के फंदे से पंखे पर झूलती मिली। यह देखकर माता-पिता की चीत्कार फूट पड़ी। इस घटना की सूचना थाने पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर कब्जे में लिया, जिसे बदनौर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाते हुये खुदकुशी के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story
