भीलवाड़ा ओपन जेल में रह रहे हत्या आरोपित बुजुर्ग की मौत, हाल ही में जयपुर जेल से हुआ था स्थानांतरित

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा की खुली जेल के 72 वर्षीय एक बंदी की मौत हो गई। मृतक खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पुलिस ने एमजीएच मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

जिला कारागृह अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ ने बीएचएन को बताया कि केकड़ी जिले के कंवरपुरा निवासी प्रहलाद (25) पुत्र जगन्नाथ साधु को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इसी वर्ष मई माह में उसे जयपुर जेल से भीलवाड़ा ओपन जेल में स्थानांतरित किया गया था। जहां वह खुली जेल में बने क्वार्टर में रहकर सुबह से शाम तक बीलिया में अपने किसी रिश्तेदार के यहां ढाबे पर रहता था। वह अस्थमा से पीडि़त था। रविवार शाम हाजिरी के समय वह जेल नहीं आया था। इसके बाद रात तीन बजे परिजन उसे ओपन जेल लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि प्रहलाद की तबीयत खराब होने से वे उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले गये थे, जहां इलाज कराने पर उसकी तबीयत ठीक हो गई। इस पर उसे दुबारा यहां लाये। यहां लाते ही उसकी पुन: तबीयत खराब हो गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्रहलाद साधु को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। इसकी जांच मजिस्ट्रेट करेंगे।

Next Story