देवरानी-जेठानी से मारपीट कर लुटेरों ने छीने गहने, बचाव में आये युवक से भी धक्का-मुक्की, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। घर के बरामदे में सो रही देवरानी-जेठानी के साथ बीती देर रात बदमाशों ने मारपीट कर सोने के गहने लूट लिये। वहीं छीना-झपटी के दौरान एक महिला को चाकू से भी चोट लगी है। वारदात, बनेड़ा थाने के उपरेड़ा गांव में हुई। लूट के चलते ग्रामीण सहमे हुये हैं।
बनेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उपरेड़ा गांव में गट्टू देवी गुर्जर व प्रेम देवी, जो आपस में देवरानी-जेठानी है, बीती रात अपने घर के बरामदे में सो रही थी। परिवार के लोग भी अलग-अलग कमरों में सोये हुये थे। देर रात एक बजे बदमाशों ने मकान में प्रवेश किया और सोई हुई गट्टू देवी व प्रेमदेवी के गले में पहने रामनामी-मांदलिये काटने का प्रयास किया। इसी दौरान इनकी नींद खुल गई। छीना-झपट्टी में गट्टू देवी के चाकू से चोट आई। बदमाशों ने हाथा-पाई भी इनके साथ की। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर परिवार का ही एक युवक बाहर आया और उसने एक बदमाश को दबोचा तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की। इसी दौरान परिवार का एक अन्य सदस्य भी आ गया, जिसे देखकर बदमाश लूटे हुये गहने लेकर फरार हो गये। बाद में वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त पक्ष से जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुये बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी है।