युवती को बातों में फांसा, शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर मुकरा और वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। 23 साल की एक युवती को जाल में फांसने के बाद उसे शादी का झांसा देकर युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस की शरण लेते हुये आरोपित के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक मकान में किराये से रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती केबीन में होटल चलाती है। युवती का आरोप है कि खटीक मोहल्ला सांगानेरी गेट निवासी हेमराज पुत्र श्यामलाल खोईवाल अक्सर केबीन पर बैठा रहता है। धीरे-धीरे उसने युवती को बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली और इसके बाद युवती के कमरे पर भी आने-जाने लगा। मना करने पर वह उसे शादी करने की बात कहता। वह, युवती से शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश करता, लेकिन युवती उसे शादी के लिए कहती। इसके चलते हेमराज ने युवती के कमरे पर ही उसकी मांग में सिंदूर भरकर कहा कि हमने अब शादी कर ली। युवती ने परिवार और समाज के सामने शादी करने की बात कही। इसके चलते आरोपित ने शादी का झांसा देकर ईच्छा के विरुद्ध तीन माह तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं वह युवती के कमरे पर ही ज्यादातर रहने लगा। युवती के मना करने पर भी नहीं माना और 21 जुलाई को भी हेमराज उससे मिलने आया और जबरदस्ती की। युवती ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि अगर तुने मेरे बारे में किसी को कुछ कहा या किया तो मैं तुझे सब जगह बदनाम कर दूंगा । मेरे पास तेरे फोटो है उनको सोशल मीडिया पर डालकर तुझे कही मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। इस धमकी से युवती डर गई। इसके बाद उसने मंगलवार को कोतवाली थाने में यह रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।