उडऩदस्ते की आकस्मिक चैकिंग में मिली राशि चालान की राशि से एक्स्ट्रा थी, एसीबी प्रकरण दर्ज करने के लिए एचक्यू को भेजेंगी रिपोर्ट
भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे स्थित हजारीखेड़ा चेकपोस्ट पर अवैध वसूली की शिकायत पर एक दिन पहले भ्रष्टाचार निरोधक निरोधक ब्यूरो, अजमेर की टीम द्वारा परिवहन विभाग के दस्ते की आकस्मिक चैकिंग कर कब्जे में ली गई राशि, चालान राशि से एक्स्ट्रा थी। यह खुलासा होने के बाद अब एसीबी, डीटीओ इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर एसीबी मुख्यालय को भेजने की तैयारी कर रही है।
एसीबी, अजमेर के एएसपी भागचंद मीणा ने बीएचएन को बताया कि भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर परिवहन विभाग की और से वाहन चालकों से अवैध वसूली की एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली थी। इसे लेकर महानिदेशक एसीबी के निर्देशानुसार मंगलवार को एसपी मीणा के नेतृत्व में एक टीम ने भीलवाड़ा बाईपास स्थित हजारी खेड़ा पहुंचकर परिवहन विभाग के दस्ते की आकस्मिक चैकिंग की। इस दौरान परिवहन निरीक्षक महेश पारीक व पांच संविदाकर्मी मिले थे, जिन्हें डिटेन किया गया। इन सभी के साथ ही वाहन की तलाशी में 1 लाख 47 हजार 440 रुपये की राशि मिली थी। एएसपी मीणा ने बताया कि राशि का मिलान पोष मशीन के साथ ही रेकार्ड से किया गया तो यह राशि बनाये गये चालान की राशि से ज्यादा पाई गई। एएसपी ने बताया कि अब एसीबी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे एक-दो दिन में ही प्रकरण दर्ज करने के लिए एसीबी मुख्यालय को भेजेगी।