एसडीएम ऑफिस के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के खिलाफ महिला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, लगाया छेड़छाड़ व परेशान करने का आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला ने एसडीएम ऑफिस के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ व परेशान करने सहित अन्य आरोपों के तहत रायपुर थाने में केस दर्ज करवाया है।
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने अदालत के इस्तगासे से रिपोर्ट दी कि वह कार्यवश एसडीएम ऑफिस गई थी, जहां आरोपित चपरासी रतनगिरी गोस्वामी उसे मिला। महिला का आरोप है कि रतनगिरी ने उसके मोबाइल नंबर ले लिये। इसके बाद वह बार-बार उसे फोन करने लगा। इससे परेशान होकर उसने नंबर बदल लिये। इसके बावजूद भी उसने नंबर प्राप्त कर उसे कॉल करना शुरु कर दिया। वह घर तक जाने लगा। इतना ही नहीं वह, महिला के फोन पर कभी, एक दो और कभी पांच तो एक बार एक हजार रुपये भी डाले। महिला ने यह एक हजार रुपये उसे वापस डाल दिये। इसके बाद आरोपित ने उसे 1500 रुपये डाल दिये। महिला ने परेशान होकर अपना खाता बंद कर दिया और फोन नंबर भी बदल दिये। 16 अप्रैल को आरोपित शराब पीकर उसके घर के आस-पास आया और किसी पड़ौसी से उसके नंबर ले लिये। 27 मई को आरोपित शराब पीकर जबरन महिला के यहां पहुंचा और उससे छेड़छाड़ कर की। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि इससे पहले रतन गिरी ने महिला के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।