शास्त्रीनगर में दो गौसेवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी, हिंदूसंगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग

शास्त्रीनगर में दो गौसेवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी, हिंदूसंगठनों ने की गिरफ्तारी की मांग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शास्त्रीनगर में घायल गौमाता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पहुंचे एंबुलेंस चालक सहित दो गौभक्तों पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों गौभक्त गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, हमले की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पीडि़त एंबुलेंस चालक बबलू सिंह ने बताया कि वह गौभक्त होकर श्रीगौसेवा समिति ट्रस्ट की एंबुलेंस चलाता है। गुरुवार शाम को सूचना मिली कि होटल सूर्यमहल के पास गौमाता एक्सीडेंट से घायल हो गई। इस पर वह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचा। उसके साथ एक अन्य गौभक्त राहुल गुर्जर भी था। उन्होंने गौमाता को एंबुलेंस में चढ़ाया और वहां से रवाना होने लगे, तभी समुदाय विशेष के चालिस-पचास लोग आये और उसे मारने लगे। इसी दौरान बचाव करने आये गौभक्ता राहुल गुर्जर पर भी इन लोगों ने हमला कर दिया। दोनों के साथ बूरी तरह से मारपीट की। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल भिजवाया। उधर, सूचना मिलने पर विहिप के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये। दोनों घायलों को भर्ती कर लिया गया। कोतवाल राजपाल ने अस्पताल पहुंच कर पीडि़तों से घटना की जानकारी ली। उधर, गणेश प्रजापत ने कहा कि हिंदू संगठन, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज को साथ लेकर आंदोलन किया जायेगा।

Next Story