सोना प्रोसेस पर ग्रामीणों का धरना, मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

सोना प्रोसेस पर ग्रामीणों का धरना, मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़ हाईवे स्थित सोना प्रोसेस सेकंड पर महिलाओं सहित ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। ये लोग प्रशासन को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हाईवे स्थित सोना प्रोसेस सेकंड पर कीरो की झोपड़ियां गांव के डेढ़ सौ ग्रामीण महिलाओं सहित एकत्रित हुए और गेट पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रोसेस में लगी ब्वॉयलर मशीन की आवाज इतनी तेज है कि आसपास रहने वाले ग्रामीण ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं ।इसके अलावा इस कंपनी द्वारा लोकल श्रमिकों को काम नहीं दिया जा रहा है ।इसी तरह उनकी एक और मांग काले पानी को लेकर है इन ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा काला पानी छोड़ा जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र में पानी दूषित हो रहा है। साथ ही दूषित पानी पीने से पशुओं की भी मौत हो रही है। इन्हीं सब मांगों को लेकर ये ग्रामीण धरने पर बैठे है और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। उधर प्रदर्शन को देखते हुए हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर तैनात रहकर स्थिति पर निगाह रखे हुए है ।

Next Story