दो घरों में घुसे बदमाश, गुवाड़ी में सोये दो बुजुर्गों के गहने लूटे, छीना-झपटी में जख्मी हुये कान
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के मोतीपुरा गांव में बीती देर रात बदमाशों ने दो घरों पर धावा बोलकर गुवाड़ी में सो रहे दो बुजुर्गों के गहने छीन लिये। इस छीना-झपटी में दोनों बुजुर्गों के कान जख्मी हो गये। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
फूलियाकलां पुलिस ने बताया कि मोतीपुरा निवासी सूरजकरण खारोल 80 का घर गांव से बाहर है, जहां मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। खारोल बीती रात गुवाड़ी में सो रहा था। इसी दौरान दो बदमाश गुवाड़ी में घुस आये और खारोल के कान में पहनी मुरकियां झपटकर भाग छूटे। इससे खारोल के कान जख्मी हो गये।
इसी गांव में खारोल के मकान से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित जगन्नाथ प्रजापत के मकान पर भी बदमाशों ने धावा बोला। दोनों बदमाशों ने गुवाड़ी में सो रहे जगन्नाथ के कानों से मुरकियां झपट ली। इससे उसके भी कान जख्मी हो गये। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवराज सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश की, लेकिन अभी बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।