बालाजी मंदिर में नकबजनी का खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस ने कोडलाई मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुये गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ लूट, चैन स्नेचिंग, चोरी व नकबजनी के साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल व तांबा चोरी के प्रकरण अन्य थानों में दर्ज हैं।
बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि 25 मई 2024 को कोडलाई निवासी पुजारी नारायण पुत्र बालू खारोल ने रिपोर्ट दी कि गांव के बड़े बालाजी मंदिर में शाम को आरती के बाद वह वहीं सो गया था। सुबह चार बजे उठा तो ताला टूटा मिला। बालाजी की मूर्ति से मुकुट व दानपेटी से नकदी गायब थी। यह जेवर व नकदी रात में चोर चुरा ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत के आदेश व एएसपी चंचल मिश्रा व डीएसपी शाहपुरा रमेश तिवाड़ी के निर्देशानुसार टीम गठित की। टीम ने 30 किलोमीटर के 40 स्थलों पर लगे 100-150 सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद इस मामले में पटेलनगर, मीरां सर्किल निवासी समीर उर्फ बिटू 20 पुत्र सलीम मोहम्मद, अभिषेक 21 पुत्र हरकरण जाट निवासी पेटल नगर सेक्टर नम्बर 11, कल्याण 35 पुत्र लुम्बाराम गुर्जर निवासी राक्षी, बनेडा को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन कर तकनीकी तरीके से पूछताछ एवं गहन अनुसंधान किया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने बनेड़ा थाने के साथ ही भीलवाड़ा कोतवाली, प्रतापनगर सुभाषनगर थाना इलाके में मंदिर में चोरी व ट्रान्सफार्मर से ऑयल तांबा चोरी करना करना कबूल किया है। आरोपितों ने यह भी खुलासा किया कि वे दिन में रैकी करने के बाद रात में वारदात को अंजाम देते हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हीरालाल के साथ दीवान चेतनलाल, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, रतन लाल, रामअवतार, अजयकुमार, मुकेश सेवदा शामिल थे।