चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, सडक़ हादसे में पत्नी की गई जान, पति घायल
भीलवाड़ा । गुलाबपुरा थाना इलाके में चलती ट्रेन से गिरकर हैदराबाद के एक यात्री, जबकि जहाजपुर इलाके में घटित सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। उसे जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गुलाबपुरा थाने के दीवान अनिल चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली कि लिरडिय़ा-सरेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ट्रैक के पास ही शव पड़ा था। मृतक के पास एक मोबाइल मिला। उसकी पहचान कुलसुमपुरा, हैदराबाद निवासी मोहम्मद साजिद खान पुत्र सलीम खान के रूप में करते हुये पुलिस ने परिजनों को फोन से सूचना दी है। वे, गुलाबपुरा के लिए रवाना हो गये। सोमवार सुबह उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। दीवान चौधरी ने बताया कि शव के पास ही ट्रेन का टिकिट भी मिला, जो हैदराबाद से अजमेर का था। पुलिस का मानना है कि हैदराबाद से अजमेर की ट्रेन से यात्रा के दौरान ही मोहम्मद साजिद हादसे का शिकार हुआ। पुलिस ने शव को गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। उधर, एक अन्य घटना जहाजपुर थाना इलाके में उलेला गांव के पास हुई। पुलिस ने बताया कि टोंक जिले के राजमहल निवासी सरिता 51 व उसका पति भागचंद कंजर बाइक पर मांडलगढ़ से अपने गांव राजमहल जा रहे थे, तभी उलेला के पास एक अन्य बाइक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सरिता की मौत हो गई, जबकि भागचंद घायल हो गया। पुलिस ने सरिता का शव पोस्टममार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।