छात्रा को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। नौं वी कक्षा की एक छात्रा को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपित युवक को जहाजपुर डीएसपी ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना सर्किल में जनवरी माह में नौवीं कक्षा की एक छात्रा का शव फंदे से झूलता मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये मर्ग दर्ज किया था। इसके बाद मृतका के पिता ने न्याय के लिए शाहपुरा पुलिस अधीक्षक को 4 फरवरी को लिखित शिकायत दी । शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को उसकी पुत्री शाम के समय फंदे से झूलती मिली थी। जिसकी स्थिति किसी भी तरह से आत्महत्या जैसी नहीं लग रहीं थी। उन्होंने ओमप्रकाश नाथ व एक अन्य छात्रा पर शंका जताते हुए पुत्री की हत्या का आरोप लगाया। शिकायत में बताया कि ओमप्रकाश, परिवादी की पुत्री को फोन पर बात करने के लिए परेशान करता था। परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया। इसकी जांच डीएसपी, जहाजपुर को सौंपी गई। जांच अधिकारी ने सोमवार को इस मामले में टहला निवासी ओमप्रकाश 27 पुत्र कैलाशनाथ योगी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपित ओमप्रकाश वर्ष के 12 में से आठ माह हरिद्वार में आईस्क्रीम बैचता है और सर्दी के चार माह वह अपने गांव आता था। इस दौरान वह छात्रा को फोन कर परेशान करता था।