शहर होगा अतिक्रमण मुक्त, अभियान की 1 अगस्त से: अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहे तक हटाएंगे अतिक्रमण
भीलवाड़ा। अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहे तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 1 अगस्त से होगी। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान की शुरुआत कल से की जाएगी।
नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी ने बताया कि नगर परिषद, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 11 बजे पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचेगी। पहले से मार्किंग किए अतिक्रमण को सबसे पहले हटाया जाएगा। दुकानों के मूल आकार से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
25 जुलाई को कलेक्टर नमित मेहता और एसपी राजन दुष्यंत ने ट्रैफिक समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा की प्रमुख सड़कों को क्लियर करने के उद्देश्य से रोडमैप बनाया था। उसी शाम को नगर परिषद, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया और अतिक्रमण हटाने की अपील की। अतिक्रमण पर पर मार्किंग की गई। ऐसे में अब 1 अगस्त को अजमेर चौराहा से कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके पश्चात शहर के अन्य मुख्य मार्गो को भी अतिक्रमण मुक्त करने की कारवाई की जाएगी।