तबीयत पूछने के बहाने आया और ले उड़ा नकदी व सोने-चांदी के जेवरात, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में जहाजपुर थाना इलाके में अस्वस्थ महिला की तबीयत पूछने के बहाने आया एक व्यक्ति नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गया। इन आरोपों को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जहाजपुर पुलिस ने बताया िक जहाजपुर निवासी नृसिंह प्रकाश पुत्र कैलाशचंद्र शुक्ला ने रिपोर्ट दी कि उसकी दादी मुन्नी बाई व बुआ संतोषनगर में रहती है जो अस्वस्थ है। नृसिंह प्रकाश को उसकी दादी ने बताया कि नीरजगिरी गोस्वामी पुत्र आशुगिरी गोस्वामी तबीयत पूछने के बहाने उसके कमरे में आया और जबरन साफ-सफाई करने के बहाने कमरे की पेटियां और डिब्बे संभाले। दादी को शंका हुई तो दादी ने परिवारवालों को बताया। अपने दोनों बेटो व पोत्र को बुलाया और कमरे की तलाशी करवाई तो दादी की पांच-छह तोले के जेवर, हार, सोने की झुमरियां, टोप्स, सोने की चेन और सात-आठ हजार रुपये की नकदी गायब मिले। दादी ने शंका जाहिर की कि नीरज गिरी ने नकदी व गहने चुराये। घटना 5-10 दिन पुरानी है। पुलिस ने नृसिंह शुक्ला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुुर कर दी।

Next Story