लोधा हत्याकांड- आज होगा खुलासा, पुलिस ने संदिग्धों को किया डिटेन

लोधा हत्याकांड- आज होगा खुलासा, पुलिस ने संदिग्धों को किया डिटेन
X

भीलवाड़ा बीएचएन ।शाहपुरा जिले के रामलाल लोधा हत्याकांड का फूलियाकलां पुलिस गुरुवार शाम तक खुलासा कर सकती है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है, जिनसे फिल्हाल पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फू लियाकलां निवासी रामलाल 53 पुत्र हरदेव लोधा सोमवार अल सुबह संतोषपुरा क्षेत्र में मानसी नदी के किनारे स्थित अपने फार्म हाउस के नजदीक गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़े मिले थे, जिन्होंने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। मृतक के भतीजे बंशीलाल की रिपोर्ट पर रामलाल की हत्या का मामला दर्ज किया था। हत्या का आरोप अज्ञात बजरी माफियाओं पर लगाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की। इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले। इसके चलते पुलिस ने कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है और माना जा रहा है कि शाम तक इस वारदात से पुलिस पर्दा उठाते हुये आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।

Next Story