देह व्यापार की मिल रही थी शिकायतें, पुलिस ने की गेस्ट हाउस पर रेड, युवक व तीन संदिग्ध युवतियां गिरफ्तार

देह व्यापार की मिल रही थी शिकायतें, पुलिस ने की गेस्ट हाउस पर रेड, युवक व तीन संदिग्ध युवतियां गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर पांसल गांव से आगे स्थित तिरूपति गेस्ट हाउस में देह व्यापार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने रेड की। इस दौरान एक युवक व तीन युवतियां संदिग्ध मिली, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने जिले में अवांछित आपराधिक गतिविधियां की रोकथाम के एएसपी विमल सिंह व डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के निकटतम सुपरविजन और पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर पांसल से अजमेर की ओर स्थित तिरुपति गेस्ट हाउस देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते थाना प्रभारी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त गेस्ट हाउस पर दबिश देकर तलाशी ली और वहां मिले लोगों से पूछताछ की। काउंटर पर उपस्थित योगेश कुमार शर्मा की गतिविधियां संदिग्ध लगी । साथ ही वहां 3 युंवतिया भी अपनी उपस्थिति के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई। होटल के रजिस्टर एंव रेकार्ड को चैक किया । योगेश कुमार एंव अन्य 3 युवतियों को संदिग्ध होने से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित योगेश कुमार 24 पुत्र नरेंद्रकुमार शर्मा जालिया सैकंड, थाना बिजय नगर का निवासी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंह के साथ दीवान पीरु लाल, कांस्अेबल कुलदीप कुमार, महिला कांस्टेबल हीरो जाट, ममता, दिनेश कुमार शामिल थे।

Next Story