रिपेयरिंग के लिए शॉप पर दिये मोबाइल से डेटा कॉपी कर ब्लैकमेल की कोशिश करने के दो आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। रिपेयरिंग के लिए दिये गये महिला के मोबाइल का डाटा कॉपी कर डिलीट करने के बदले 5 लाख रुपए मांग करने के मामले में गंगापुर पुलिस ने मोबाइल शॉप संचालक व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। मामला, रायपुर थाने में दर्ज हुआ था, जिसकी जांच एसएचओ गंगापुर को दी गई थी।

गंगापुर पुलिस ने बताया कि रायपुर थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन-चार माह पहले अपनी पत्नी का मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कोशिथल में हेमेंद्र सिंह की शॉप पर दिया था। इस शॉप पर काम करने वाले हसन रजा ने रिपेयरिंग के दौरान महिला के मोबाइल से उसके पर्सनल फोटो और डेटा कॉपी कर लिया। रिपोर्ट में आरोप है कि दुकानदार और कर्मचारी ने उन्हें ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने दुकानदार मालिक हेमेंद्र और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद को सौंपी गई थी। जांच के बाद इस मामले में मोबाइल शॉप संचालक टोकरा निवासी हेमेंद्र सिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत व कोशीथल निवासी हसन रजा पुत्र जाकिर हुसैन छीपा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Next Story