मांडल पुलिस की कार्रवाई-: होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडल थाना पुलिस ने होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा जब्त कर अलवर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा तस्कर खेतों से होकर भागने में सफल रहा। फरार तस्कर को नामजद कर लिया गया। उसकी तलाश की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी व गश्त कर रही है। इसी के तहत आज मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय पुलिस टीम के भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर नानकपुरा चौकी से आगे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई एक होंडा सिटी कार पुलिस नाकाबंदी को देखकर कुछ दूरी पर रुकी। उसमें सवार दो लोग भागने लगे। पुलिस ने शंका के आधार पर पीछा कर एक आरोपित को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मक्का के खेतों में होकर भाग निकला। पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 86 किलो 730 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया। थाना प्रभारी गुर्जर ने बतायाकि पकड़े गये तस्कर ने खुद को अलवर जिले के बगडक़ा तिराया निवासी बल्ली 19 पुत्र भूलियाराम प्रजापत बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपित बल्ली ने अपने फरार साथी का नाम सोहन जाट निवासी कलसाड़ा मालाखेड़ा, अलवर बताया है। मामले की अग्रिम जांच सदर थाना प्रभारी उगमाराम के जिम्मे की गई है।

Next Story