एसके खेतान कंपनी में लाखों रुपये का गबन, डीजल सुपरवाइजर पर लगा आरोप, केस दर्ज

एसके खेतान कंपनी में लाखों रुपये का गबन, डीजल सुपरवाइजर पर लगा आरोप, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एसके खेतान कंपनी में छह से बारह लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। अकाउंटेंट ने कंपनी में ही डीजल सुपरवाइजर पर गबन का आरोप लगाते हुये कारोई थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।

कारोई थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बीएचएन को बताया कि कारोई स्थित एसके खेतान कंपनी के अकाउंटेंट चिराग शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह नवंबर 2023 से कंपनी में कार्यरत है। इसी कम्पनी में 2021 से बिहार के फतेहपुरा जिले के सिंदोसर निवासी सुभाव शर्मा पुत्र फुतो शर्मा भी डीजल सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था। कम्पनी के सभी वाहनो के लिए डीजल व पैट्रोल की खरीद का काम सुभाष रार्मा ही देखता था। रतनपुरा, कारोई स्थित भाग्य लक्ष्मी एचपी पेट्रोल पंप से पेट्रोल व डीजल खरीदा जाता था । सुभाव शर्मा ने अक्टूबर 2022 से अब तक कुल 6 से 12 लाख रुपये का पेट्रोल डीजल में खरीद करते समय पेट्रोल पम्प कर्मचारियो से मिलकर गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया। कम्पनी के मैनेजर भसमेश्वर व परिवादी सुभाष शर्मा ने उसे गबन की गई राशि छह से बारह लाख रुपये कंपनी में जमा कराने के लिए कहा तो उसने राशि जमा नहीं करवाई और 31 जुलाई को बिना बताये सुभाष शर्मा कंपनी से फरार हो गया। परिवादी का आरोप है कि इस अपराध में भाग्य लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के कर्मचारी भी शामिल है। एक अन्य व्यक्ति नारायण भी सुभाष शर्मा से मिला हुआ है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story