स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, पुलिस ने जारी किया पार्किंग और रूट प्लान
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर में स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में आप 15 अगस्त को आने-जाने का प्लान देख लें।
ट्रेफिक पुलिस ने किये विशेष इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय समारोह भीलवाड़ा पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है। ट्रेफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए पार्किंग एवं रूट डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग के भी विशेष इंतजाम किये हैं।
पार्किंग व्यवस्था
1. पुलिस लाईन के सामने पुर्व दिशा में स्थित अण्डरब्रिज के पास संतोषी माता मंदिर रोड पर दुपहिया / चौपहिया वाहनो की पार्किंग की जा सकेगी।
2. अण्डर ब्रिज के पास से खडेश्वर जी महाराज के मंदिर की तरफ जाने वाले रोड के साईड में छात्र व छात्राओ को लाने ले जाने वाली बसो की पार्किंग रहेगी।
3. वी0आई0पी0 व विशिष्ट जनो एवं प्रेस (मीडिया) सरकारी वाहनो की पार्किंग पुलिस लाईन के ग्राउंड के भीतर रहेगी ।
रूट डायवर्सन
पुलिस लाईन के पास की कॉलोनियो के बाशिंदों के आवगमन के लिये रूट डाईवर्सन किये जायेंगे।
1. संतोष कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी, मारूति कॉलोनी का आवगमन पाण्डु के नाले अण्डर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेगा ।
2. शिवनगर, विवेकानगर व पुलिस लाईन के सामने से गुजरने वाला आवागमन रामनगर से होते हुवे शहर में प्रवेश करेगा।
3. खडेश्वर जी महाराज मंदिर से उपरोक्त कॉलोनियो मे जाने वाला आवागमन ओवर ब्रिज अजमेर चौराहा हो अपने गणतव्य स्थान पर जायेगा ।